अतिथि अध्यापकों ने जिला अध्यक्ष के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी, 3 अक्टूबर ,
सोमवार को अतिथि अध्यापकों ने जिला प्रधान नरेश यादव व हितेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चैहान को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सोमवार को सभी अतिथि अध्यापक राजेश पायलेट चैक स्थित एक पार्क में एकत्रित हुए और अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में एकत्रित हुए तथा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चैहान को मुख्यमंत्री के नाम अपना मांगपत्र दिया। इस अवसर पर उनके साथ परिवार पहचान पत्र कोर्डिनेटर सतीश खोला, जिला उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल, जिला आईटी प्रमुख नवीन शर्मा भी मौजूद रहे। अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगों में बताया कि वे लगभग 18 वर्षो से अतिथि अध्यापक शिक्षा विभाग में कार्यरत है। उन्होने बताया कि वे स्कूल स्तर पर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में तो अहम योगदान दे ही रहे है, साथ ही स्कूल स्तर की सभी गतिविधियों में मुख्य भूमिका निभाने, समय-समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी अमलीजामा पहनाने का कार्य कर रहे है। उन्होने बताया कि हम सभी की भर्ती 1998 के रूल के तहत सभी नियमों का पालन करने हुए विज्ञापन जारी करके की गई थी जो सभी योग्यता को भी पूरा करते है।
भरोसा दिलाया कि वे उनकी इस मांग को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर तक पहुंचाऐंगे
जिला अध्यक्ष प्रीतम चैहान ने सभी आए हुए अतिथियों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी इस मांग को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर तक अवश्य पहुंचाऐंगे तथा इस मांग को प्रमुखता से पेश करेंगे। जिला अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सरकार सभी वर्गो के हितों के कल्याण वाली सरकार है। सरकार अवश्य ही इस पर विचार करके अपना कोई निर्णय लेगी।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश भाड़ावास, मनोज कुमार, अजयपाल, तेजपाल, रणजीत राव, कैलाशचन्द, नीरज लांबा, लक्ष्मी, मीना, सुनील कुमारी, महीपाल, योगेश, आनन्द, अशोक, देशराज, मधु, सरिता, बलवंत, शेरसिंह, ईश्वर सिंह, मोहनलाल, सतीश, नरेश कुमार मेवात व जोगेन्द्र सहित अनेक अतिथि अध्यापक मौजूद रहें।