राजेंद्र कुमार
सिरसा,4 अक्टूबर। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव ममेरां, नथौर, बचैर, सैनपाल, सैनपाल कोठा, बाहिया, ढुडियांवाली में गुलाबी सुंडी से कपास की फसल में हुए नुकसान का मुआयना करते हुए कहा कि वे किसान के बेटे हैं और किसान का दर्द अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा कि उनसे जितना भला किसान हो सकेगा, हमेशा करते रहेंगे।
बिजली मंत्री ने कहा कि किसान को फसल खराब होने की चिंता करने की जरूरत नही है, किसान के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। आज किसान को फसल के उचित दाम मिल रहे हैं। किसान की आमदनी बढ़ाने के जापान की तकनीक अपनाई जा रही है, जिसके लिए जापान से तीन हजार करोड़ रुपये का एक फीसदी ब्याज पर लोन लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए योजनाएं बना रही हैं। किसान की दशा सुधारने के लिए नई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। मुआवजा राशि किसान के सीधे खाते में भेजी जा रही है। मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनिवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।