दिल्ली पुलिस में तैनात ACP ने अपने जंगपुरा स्थित आवास में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. मृतक एसीपी का नाम अनिल सिसोदिया था जिनकी उम्र 55 वर्ष थी. सिर्फ तीन दिन पहले ही उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई थी।
बताया जा रहा है कि एसीपी अनिल सिसोदिया खुद को घर के अंदर बंद करके खुदकुशी की और जब लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो पुलिस को इसकी सूचना लोगों ने ही दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अनिल सिसोदिया खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे. वह कल रात 9 बजे अपनी ड्यूटी करने के बाद अपने घर पहुंचे थे.