गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के युवक द्वारा 15 वर्षीय किशोरी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि आरोपी ने जिस वक्त किशोरी पर जानलेवा हमला किया उस वक्त वह घर से निकलकर कोचिंग को जा रही थी। आरोपी पीड़ित किशोरी का पड़ोसी है और उसके पिता के साथ पुताई का काम करता है।
पुलिस में हड़कंप
शौकीन का संजय के घर आना-जाना भी रहता था
सारे राह हुई इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी को दबोच कर थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में संजय अपने परिवार के साथ रहते है। वह रंगाई पुताई का काम करते है। संजय की बड़ी बेटी 15 वर्षीय दिव्या नौवीं कक्षा की छात्रा है।
जबकि 35 वर्षीय आरोपियों संजय के पड़ोस में रहता है। शौकीन और संजय एक साथ पुताई का काम करते है। जिसके चलते शौकीन का संजय के घर आना-जाना भी रहता था। बताया गया है कि दिव्या वीरवार शाम करीब 4:00 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थी। घर से कुछ ही दूर पर शौकीन ने नाबालिग पर तलवार से हमला कर दिया।
पैर समेत शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट
आरोपी ने दिव्या पर इतने हमले किए कि उसके सिर, हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट आई है। उसे मोदीनगर के जीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीपी ग्रामीण विवेक यादव का कहना है कि पुलिस द्वारा घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। घटना की असल वजह जानने के लिए छात्र उसके परिजनों और आरोपी से पूछताछ की जाएगी।