- कादरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयोजित समारोह में जिला से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारी शक्ति को किया जाएगा सम्मानित
गुरुग्राम, 06 अक्तूबर।
आजादी के अमृत काल में एक भारत श्रेष्ठ भारत, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता के साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर श्रीनगर व शिलांग से शुरू हुई सीआरपीएफ की यशस्विनी बाइक रैली के गुरुग्राम आगमन पर कादरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।एडीसी हितेश कुमार मीणा ने यह जानकारी विकास सदन स्थित मीटिंग हॉल में महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल, शिक्षा व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी।
सीआरपीएफ की ऑल वूमेन मोटरसाइकिल एक्सपेडिशन 2023 यशस्विनी बाइक रैली तीन अक्तूबर को
एडीसी ने कहा कि सीआरपीएफ व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस स्वागत समारोह में विभागों से संबंधित जो भी तैयारियां हैं। वह समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने बैठक में बाइक रैली से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ की ऑल वूमेन मोटरसाइकिल एक्सपेडिशन 2023 यशस्विनी बाइक रैली तीन अक्तूबर को श्रीनगर से निकली थी। जम्मू के बाद यह रैली अमृतसर, जालंधर, पिंजौर, सोनीपत होते हुए 18 अक्तूबर की शाम को गुरुग्राम के कादरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुँचेगी। यात्रा के गुरुग्राम आगमन पर 19 अक्तूबर को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत यह यात्रा जयपुर, अजमेर, उदयपुर, गांधीनगर और बड़ोदा से होकर एकतानगर गुजरात पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यशस्विनी बाइक अभियान में सीआरपीएफ की 50 महिला कर्मी शामिल हैं। ये 25 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर देश के 40 जिलों से गुजरते हुए 2134 किलोमीटर का सफर कर 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के एकता नगर में पहुंचेगी। श्रीनगर की तरह ही शिलांग और कन्याकुमारी से भी सीआरपीएफ की बाइक रैलियां एकता नगर के लिए निकली हैं। एकता नगर में ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति (स्टैचू ऑफ यूनिटी) है। 31 अक्टूबर को उनकी जयंती है, जिसे एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिला में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिला शक्ति को किया जाएगा सम्मानित
एडीसी ने बताया महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के निर्धारित लक्ष्यों के साथ शुरू की गई इस बाइक रैली के गुरुग्राम आगमन पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में जिला में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली नारी शक्ति को सम्मानित भी किया जाएगा। एडीसी ने कहा कि बाइक रैली महिला शक्ति का एक आदर्श उदाहरण है। क्रॉस-कंट्री बाइक अभियान देश की महिला शक्ति का जश्न मनाने के लिए सीआरपीएफ और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का सहयोगात्मक प्रयास है। उन्होंने बताया कि
यात्रा के दौरान ये टीमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों और कालेज की छात्राओं, महिला स्वयं सहायता समूहों, एनसीसी के कैडेटों, सीसीआइ के बच्चों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें जागरूक भी करेंगी।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया
जिला खेल अधिकारी संधू बाला, कलाग्राम सोसाइटी की संयोजिका शिखा गुप्ता, पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर इंद्रेश कुमारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।