प्रोडक्शन वारंट पर अजमेर से पहुंचा था पटौदी कोर्ट में
पटौदी,7 अक्टूबर,
चर्चित नासिर जुनैद हत्याकांड में राजस्थान की अजमेर जेल में बंद
चर्चित नासिर जुनैद हत्याकांड में राजस्थान की अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर को पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर पटौदी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मोनू मानेसर को चार दिन के रिमांड पर पटौदी पुलिस को सौंप दिया है। शनिवार को मोनू मानेसर की पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर सहित शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटौदी में एक वर्ग विशेष द्वारा हरिजन परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था। उनके रेवाड़ी के एक रिश्तेदार ने बजरंग दल से संपर्क साधकर मदद की गुहार लगाई थी। इसको लेकर मोनू मानेसर अपने साथियों सहित 6 फरवरी को पटौदी के हरिजन परिवार से मिलने पहुंचा था। इसी दौरान वर्ग विशेष द्वारा हरिजन परिवार पर हमला कर दिया। दोनों और से गोलियां चलने के आरोप लगे और एक रास्ते चलते बच्चें के पेट में गोली लगी थी। तब पटौदी पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। राजस्थान पुलिस द्वारा मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने के बाद पटौदी पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर मोनू को मांगा था। पटौदी कोर्ट ने मोनू को 16 सितंबर को पेश होने के आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन जब तक भरतपुर जेल में आदेश पहुंचे मोनू मानेसर को अजमेर जेल में शिफ्ट किया जा चुका था। शनिवार को सुबह करीब ग्यारह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मोनू मानेसर को पटौदी कोर्ट में पेश किया गया। पहली पेशी में पूछताछ के लिए दो घंटे के लिए पुलिस को सौंपा गया और बाद में पटौदी पुलिस के पास चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। मोनू मानेसर अजमेर जेल से सुबह 4 बजे निकला था और पटौदी में उनकी मेडिकल जांच भी कराई गई।