गुरुग्राम, 9 अक्तूबर। सेक्टर-29 थाना एरिया के बार में बाउंसरों द्वारा महिला दोस्त के साथ पार्टी करने गए युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बाउंसरों ने पीडि़त युवक का मोबाइल भी छीन लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मारुति विहार में रहने वाले युवक ने कहा कि वह अपनी महिला दोस्त के साथ सेक्टर-29 के डिकॉड एयर बार में पार्टी करने गया था। वहां एंजॉय करने के दौरान उसने खाना ऑर्डर किया। इसी दौरान क्लब मालिक और बाउंसर मौके पर आ गए। जिन्होंने उस पर हमला कर दिया और उसे नीचे गिराकर पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने चम्मच, कांटे से उसकी आंख और शरीर के कई हिस्सों में वार किया। जिसके बाद उसके शरीर से खून बहने लगा। इसी दौरान उसकी दोस्त उसे बार से बाहर ले गई और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन आरोपियों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।