जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर होगी पुलिस की कड़ी निगरानी
- एक बार ऑनलाइन और एक बार ऑफलाईन लगेगी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजरी
- उपायुक्त नरेश नरवाल ने सीईटी परीक्षा के चलते अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
भिवानी, 19 अक्टूबर। जिला में 21 व 22 अक्टूबर को सीईटी ग्रुप-डी की परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में संबंधित परीक्षा केंद्र के स्कूल प्राचार्यों और शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त श्री नरवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी व जिला की प्रतिष्ठा का सवाल मानकर परीक्षा को निष्पक्ष ढंग व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाएं। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व निगरानी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। परीक्षा सरकार द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से करवाई जा रही है।
बैठक में निर्देश देते हुए उपायुक्त श्री नरवाल ने बताया कि जिला में 49 केंद्रों पर 23 हजार 328 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को नकल रहित व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए एचसीएस अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वायड गठित की गई हंै। ये टीमें परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दिनों में परीक्षा से सम्बंधित हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगी। परीक्षार्थियों के आवागमन व ठहराव के लिए भी प्रशासन द्वारा पूरे प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे प्रशासन के साथ सीइटी परीक्षाओं को सुचारु रूप से सम्पन्न करवाने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने व वापिस लाने के लिए रोडवेज के अलावा निजी स्कूलों की भी बसें ली गई हैं। उन्होंने परीक्षा केंद्र से संबंधित स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में बिजली, पेयजल व शौचालयों की पूरी व्यवस्था हो।
पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बैठक में कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी देने वालों के पहचान पत्र जरूरी हैं, बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं होगा। इसके अलावा किसी भी कर्मचारी को अपने साथ मोबाईल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए बनाए गए सभी मानदण्डों का पूरी अनुपालना की जाए। कहीं भी प्रश्रपत्र लीक, परीक्षा को बाधित करने या नकल की कोई जानकारी मिलती है तो तुंरत इसकी सूचना प्रशासन को तुरंत दें।
बैठक के दौरान नगराधीश हरबीर सिंह ने भी परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। परीक्षा जिला कोर्डिनेटर एवं डीपीएस स्कूल प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा ने भी परीक्षा संचालन के बारे में आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान जीएम रोडवेजे डॉ. नेत्रपाल खत्री ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने व वापित लाने में असुविधा नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।