सिरसा,19 अक्तूबर। हरियाणा में फतेहाबाद जिला के गांव ढांड के सरकारी स्कूल में पढऩे वाली दो सगी बहनों ने बीघड़ ब्रंाच में कूदकर जान दे दी। सुसाईड से पहले इन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें सारी कहानी ब्यां की गई है। कविता व पूनम दोनों बहने बाहरवीं कक्षा की छात्रा थीं। भट्टू पुलिस ने ब्रांच से कविता का शव सिरसा के गांव डिंग के पास नहर से बरामद कर लिया है जबकि पूनम के शव की तलाश अभी तक जारी है। बता दें कि राज्य सरकार ने छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुफ्त में टैब दिए हुए हैं।
दोनों बहनों ने सुसाइड नोट में लिखा है
साइड में स्कूल के स्टॉफ सुभाष,देवेंद्र ,अशोक मनोज कुमारी को भी आरोपी
दोनों बहनों ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने अपने टैब से स्कूल की ही छात्रा मोनिका की अमित नामक युवक से बात करवा दी थी। उनके गांव के सज्जन पुत्र रेडाराम व अशोक निवासी बांडाहेड़ी ने टैब पर हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट की पोस्ट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। सुसाइड में स्कूल के स्टॉफ सुभाष,देवेंद्र ,अशोक मनोज कुमारी को भी आरोपी ठहराया है। छात्राओं के पिता अमर सिंह जो कि दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है ने पुलिस को बताया कि हर रोज की तरह कल शाम को पूनम व कविता पशुओं के लिए हरा चारा लाने खेतों की ओर गई थीं मगर शाम ढलनेे के बावजूद ना लौटने से वह उनकी पड़ताल में खेतों की ओर गया तो बीघड़ ब्रांच के किनारे उनकी चद्दर दातियां,सुसाइड नोट व पैन पड़ा मिला। उन्होंने तुंरत डॉयल 112 पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने मौका पर पहुंचकर उपरोक्त सामान को अपने कब्जा में ले लिया ओर आगे कार्यवाही शुरू की। सुसाइड नोट में युवतियों ने अपने पिता को सज्जन को जेल करवाने का अनुरोध करते हुए अपने इस कदम को मजबुरीवश उठाया कदम बताते हुए माफी मांगी है। मृतक बहनों के दो भाई हैं। इस घटना के बाद गांव ढांड में शोक का माहौल है तथा ग्रामीण दूसरी युवती की लाश की तलाश में जुटे हुए हैं।
इंस्टाग्राम पर स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद
इंस्टाग्राम पर स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने दोनों बहनों को अपने परिजन को आज स्कूल में साथ लाने का कहा था। मामला परिवार के पास पहुंचने के डर से दोनों बहने घबरा गई ओर बदनामी के डर से यह कदम उठा लिया। फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने सुसाइड नोट व पिता अमर सिंह के ब्यानों के आधार पर सज्जन,अशोक सहित स्कूल के कई शिक्षकोंं क खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।