प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे कलश यात्रियों को संबोधित
- एडीसी हितेश कुमार मीणा ने दी जानकारी, दिल्ली बॉर्डर पर धनचिरी कैंप में कलश यात्रियों का होगा पड़ाव, 30 को होगी इंडिया गेट पर रिहर्सल
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। आजादी के अमृत काल में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के ध्येय के साथ शुरू की गई अमृत कलशों में गुरुग्राम सहित देश के प्रत्येक गांव व कस्बों से एकत्रित की गई मिट्टी को रविवार 29 अक्टूबर को दिल्ली ले जाया जाएगा। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के महान वीरों के सम्मान में 31 अक्टूबर को इन अमृत कलशों की मिट्टी दिल्ली में बनी अमृत वाटिका में रखेंगे। यात्रा में देशभर के विभिन्न राज्यों से अमृत कलश यात्रियों का दिल्ली बार्डर स्थित गुरुग्राम के धनचिरी कैम्प में पहुंचने का सिलसिला शनिवार से आरंभ भी हो चुका है। गुरुग्राम सहित हरियाणा के अन्य जिलों से अमृत कलश रविवार को पहुंचेंगे। धनचिरी कैंप में करीब 12 हजार यात्रियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिला के मानेसर व गुरुग्राम नगर निगम, पटौदी व सोहना नगर परिषद, नगर पालिका फरूखनगर तथा सोहना, पटौदी, फरुखनगर व गुरुग्राम खण्ड से एक-एक अमृत कलश दिल्ली भेजा जाएगा। जिला के सभी 9 कलश यात्री व नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर रविवार को 12 बजे सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल (जॉन हॉल) परिसर के शहीद स्मारक से धनचिरी कैंप के लिए रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिला से फरुखनगर पंचायत समिति के चेयरमैन सुधीर कुमार के नेतृत्व में अमृत कलश यात्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दल में नगर निगम, गुरुग्राम से निवर्तमान पार्षद कुलदीप बोहरा, नगर निगम, मानेसर से पूर्व सरपंच सुंदर लाल, नगर परिषद पटौदी मंडी से शुभम, नगर परिषद सोहना से पार्षद नितिन यादव, îनगर पालिका फरूखनगर से पूर्व पार्षद कप्तान सिंह, गुरुग्राम खण्ड से अंजू देवी, पटौदी खण्ड सेे अजीत सिंह, सोहना खण्ड से यशपाल के साथ ही नेहरू युवा केंद्र से कपिल, रोहित, राजकुमार व मंजीत इस दल में शामिल होंगे।
एडीसी ने कहा कि धनचिरी कैम्प में यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के लिए डेस्क की सुविधा दी जाएगी। वहीं अमृत कलश के कलेक्शन के लिए भी अलग ज़ोन बनाया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों के ठहराव के लिए धनचिरी कैम्प में कुल बारह हैंगर बनाए गए हैं। जिसमें दस हैंंगर पुरूष यात्रियों व दो हैंगर महिला यात्रियों के लिए होंगे। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को इस कार्यक्रम की इंडिया गेट पर रिहर्सल होगी और 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।