राइट टू लाइफ फाउंडेशन की संस्थापक सचिव डा. आर तुलसी कुमारी ने कैंप में पहुंची महिलाओं को दी कैंसर के प्रारंभिक लक्ष्णों व आवश्यक टेस्ट की जानकारी
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। जिला प्रशासन, गुरुग्राम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिलावासियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए विशेष अभियान आरंभ किया है। इसी कड़ी में अर्बन पीएचसी बसई एंकलेव में राइट टू लाइफ फाउंडेशन संस्था द्वारा विशेष कैंसर जागरुकता कैंप आयोजित किया गया।
राइट टू लाइफ फाउंडेशन की संस्थापक सचिव डा. आर तुलसी कुमारी ने कैंप में पहुंची महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरुकता संबंधी जानकारी दी। जिला प्रशासन, गुरुग्राम का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि कैंसर को हराने के लिए समय पर जांच और नियमित इलाज जरुरी है। कैंसर की बीमारी का समय पर प्रारंभिक अवस्था में पता लग जाए तो इसका इलाज संभव है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से कैंसर जागरुकता कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैंसर की बीमारी को हरा कर सामान्य जीवन जारी रहता है। कैंसर को हराने वाले अनेक लोगों की सफलता की कहानी है। उन्होंने कहा कि कैंसर की समय रहते जांच के लिए आगे आना चाहिए। अगर कैंसर की समय पर पहचान हो जाए तो उसका इलाज संभव है। उन्होंने महिलाओं को कैंसर संबंधी प्रारंभिक लक्ष्णों के बारे में भी जानकारी दी। इस शिविर में बसई व आस-पास से अनेक महिलाओं ने भागीदारी की।