एथिक्स कमिटी ने महुआ मोइत्रा को सवाल-जवाब के लिए बुलाया
दिल्ली 2 नवंबर , इन दिनों TMC सांसद महुआ मोइत्रा का केस काफी चर्चा में चल रहा है जिसको लेकर आज फिर एथिक्स कमिटी ने महुआ मोइत्रा को सवाल-जवाब के लिए बुलाया था| महुआ आज 2 नवम्वर को संसद पहुंची जहाँ पर एथिक्स कमेटी ने करीब डेढ़ घंटे तक महुआ से पूछताछ की | पूछताछ के वक्त महुआ ने अपना पक्ष रखा लेकिन उसके बाद वे गुस्से में वहां से बहार निकल गई | उन्होंने बताया कि उनसे गैर जरुरी सवाल पूछे जा रहे हैं | इन सभी बातों में उनकी निजी जिंदगी को क्यों शामिल किया जा रहा है | इस पर एथिक्स कमेटी कीओर से कहा गया कि कोई भी आपकी निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहता | परंतु मुख्य बात ये है किआपने अपनी शक्तियों और अधिकारों का गलत इस्तेमाल क्यों किया?
ये बात उस दिन की है जब संसद में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जहां भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा महुआ पर ये आरोप लगाया गया था कि उन्होनें संसद में सवाल पूछे जाने के लिए रिश्वत ली है जिसके बाद से ही इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया और ये मामला यहाँ तक आ पहुँचा | निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को महुआ ने निराधार बताया | यह भी कहा कि वह व्यावसायी हीरानंदी की करीबी दोस्त है परंतु उनके साथ किसी प्रकार का पैसे का लेन देन नहीं हुआ है|