नई दिल्ली,4 नवंबर 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी गाजियाबाद डीपीएस स्कूल में आए हुए थे। जैसे ही उनकी एक झलक स्कूल के प्रांगण मैं देखने को मिली तो तुरंत उनके आगे पीछे लोगों का तांता लग गया और भिन्न भिन्न मीडिया कर्मियों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया |
यहां उन्होंने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में भाग लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा कीया, इस दौरान गाजियाबाद में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर भी बात की और केजरीवाल सहित राजनीतिक विषयों पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
भाजपा नेता ने कहा कि गाजियाबाद में फैल रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हम सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इसी के साथ उन्होंने मीडिया के संग बात चीत के समय कहा ‘भारत देश एजुकेशन का हब है ये दुनिया का सशक्त और सार्थक स्थान है इन्द्रम पुरम का ये डीपीएस स्कूल लगभग 20 सालों से तमाम समाज के हिस्सों को शिक्षा दे रहा है रोजगार दे रहा है|’