4 नवम्बर 2023 मुम्बई:अर्जुन कपूर की नयी फिल्म ‘द लेडी किलर’ अपनी रिलीज़ से पहले काफी चर्चे में थी |अर्जुन के फैन्स तो ट्रेलर देखकर काफी उत्सुकता से भर उठे थे | सभी को उनकी आने वाली इस नयी थ्रिलर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था | लेकिन उन्हें क्या पता था की उनके सारे अरमानों पर पानी फिर जाएगा | ऐसा इसलिए क्योंकि 3 नवम्बर को ही जब ये नयी फ़िल्म रिलीज़ हुई तब सिनेमाघरों में 300 के करीब दर्शक भी नहीं पहुंचे थे,जिससे साफ़ तौर पर ये जाहिर है कि ये फिल्म अपने पहले ही दिन में ढंग की कमाई नहीं कर पायी | इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में नज़र आ रही हैं | जिसमें दोनों को मर्डर मिस्ट्री में अफेयर चलाते देखा जा सकता है| इस पर दर्शकों का कहना है कि, फुल ऑन क्राइम और सस्पेंस से भरी हुई ये फिल्म ट्रेलर में इतनी शानदार लग रही थी जिसको देखने के लिए इंतज़ार भी नहीं हो रहा था ऐसा लग रहा था की फिल्म बहुत अच्छी होगी,लेकिन देखने के बाद ऐसा लगा कि अर्जुन का चक्का इस बार कुछ ख़ास जम नहीं पाया | जानकारी के मुताबिक़ फिल्म की पहले दिन की कमाई 38 हजार रुपये रही | जिसको लेकर फिल्म मेकर्स और कलाकारों की तरफ से भी अभी कोई प्रतिक्रया नहीं आयी है| ऐसा लग रहा है की माजरा कुछ और ही है | क्योंकि बिना किसी ज्यादा हंगामें के साथ मूवी रिलीज़ हुई और मेकर्स तथा स्टार्स के द्वारा फिल्म को लेकर किसी भी प्रकार का प्रमोशन नहीं किया गया |