नोएडा 4 नवम्बर 2023 :आमतौर पर देखा गया है कि अक्टूबर और नवम्बर का महीना वह महीना होता है जब ठंड अपना असर दिखाती है | लेकिन यहां तो स्थिति एकदम विपरीत नज़र आ रही है | हर तरफ ठण्ड के कोहरे की जगह प्रदूषण का भयानक धुआं ही दिखाई दे रहा है वही इस वक्त यदि नज़र डाली जाए तो उत्तरप्रदेश का नोएडा शहर अपनी गंभीर स्तिथि में नज़र आ रहा है | नोएडा प्रदूषण के मामले में पहला सबसे अधिक प्रदूषण वाला पॉइंट बन गया है | जहाँ पर वर्तमान में 612 AQI आया है | नोएडा में इस स्थिति को देखते हुए वहां ग्रेप भी लागू किया गया है प्रदूषण आज के दौर में एक सबसे बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है ये स्थिति ऐसी है जिसने कोरोना की ही तरह लोगों को अपने मुंह पर मास्क लगाने के लिए मजबूर कर दिया है | आपको बता दें कि दिल्ली का नाम भी इस समय काफी चर्चे में हैं हालांकि दिल्ली की स्थिति नोएडा से ठीक है लेकिन जो नॉएडा के बाद दिल्ली ही दूसरा ऐसा स्थान हैं जहाँ सबसे अधिक प्रदूषण पाया गया है | और शनिवार को ही दिल्ली में वायु गुणवत्ता AQI की दर 416 पायी गयी थी हर तरफ मानों प्रदूषण के धुएं ने हर तरफ अपने पैर पसार रखे हैं | यमुना नदी की तरफ नज़र डाली जाए हालात बदतर हो गए है धुएं ने सबकुछ खराब करके रख दिया है |
प्रदूषण के इस भयानक प्रकोप को देखते हुए नॉएडा की तरह ही दिल्ली में भी सुरक्षा सम्बंधित कार्ये चल रहे हैं | आपको बता दें कि दिल्ली तथा नोएडा से सटे इलाकों में ग्रेप 3 को पूर्ण रूप से लागू कर दिया है | जिसको लेकर तमाम पाबंदियां लगाई गयी हैं और सुरक्षा एजेंसियों ने सख्ती बरतते हुए यह घोषणा की है कि यदि कोई भी रियल एस्टेट डेवलपर पाबंदियों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर 24 लाख 30 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।