बिहार (पटना ),6 नवंबर 2023: पटना रेलवे को डाक के जरिए धमकी भरी चिट्ठी भेजी गयी है| इस चिट्टी में शख्स ने रेलवे से डेढ़ करोड़ रुपया की मांग कि और कहा यदि ऐसा नहीं किया गया, तो राजधानी-शताब्दी और वंदे भारत भी नहीं बचेगी। दरअसल इस धमकी का सीधा-सीधा संबंध बिहार के बक्सर में पिछले महीने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन भीषण हादसे से है। अब इस चिट्ठी में उस हादसे को साजिश बताते हुए कहा कि पहले लेटर भेजा था। जिसका नमूना नॉर्थ ईस्ट हादसे के रूप में देखा। अब अगर मांग पूरी नहीं की तो राजधानी-शताब्दी और वंदे भारत भी नहीं बचेगी। इस केस को पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल स्थित रेल थाना में दर्ज कराया गया है, साथ ही इस पर तकनीकी और वैज्ञानिक विश्लेषण भी किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा बढ़ाई गयी सुरक्षा
पुलिस ने हमले की सुचना मिलते ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आरपीएफ, जीआरपी,बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, और ATS की टीम पहुंच गयी है और चप्पे-चप्पे की जांच में जुट गई थी।हालांकि पुलिस को इस जांच के दौरान अभी तक कोई भी आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है। लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन इस धमकी भरे पत्र को लेकर चौंकन्नी हो गई है और स्टेशन के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पहले भी घट चुकी है घटना
हाल ही में बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे,जिससे सैकडों लोगो को मौत हुई थी। अब एसे में इस तरह की धमकी भरी चिट्ठी मिलना क्या एक नए खतरे के तरफ इसारा कर रही हैं। देखना होगा कि अब रेलवे प्रशासन और सरकार इस तरह के खतरे से किस प्रकार निपटती हैं।