दिल्ली,6 नवंबर 2023: दिल्ली एवं एनसीआर में प्रदुषण का कहर बरकरार है, जिसके चलते दिल्लीवासियो का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। बढ़ते प्रदुषण को नज़र रखते हुए राजधानी दिल्ली की सरकार द्वारा यू तो कई नियम लागू किये जा रहे है, जिनमें से एक है ऑड-ईवन फॉर्मूला। ये ऑड-ईवन फॉर्मूला पहले भी लागू किया जा चूका है और अब एक बार फिर इस सिस्टम को वापस लाया गया है। दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू रहेगा।
सरकार के फैसले के मुताबिक दिल्ली में निर्माण कार्य और BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा। इसके साथ ही अब 6वी, 7वी, 8वी, 9वी, और 11वी की फिजिकल क्लास भी 10 नवंबर तक बंद ही रहेंगी।

प्रदुषण पर गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कहते है। ‘वायु प्रदूषण को देखते हुए 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन वाहन प्रणाली एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी. इस एक सप्ताह में जो प्रदूषण की स्थिति होगी उसको देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा. ओड वाले दिन 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर वाली गाड़ियां और इवन के दिन 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर वाली गाड़ियां हीचलेंगी.