गुरुग्राम, 9 नवंबर : आज सुबह से ही पूरे गुड़गांव शहर में जगह जगह भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है जो प्रदूषण फैलाने के कारण प्रतिबंधित की गई पेट्रोल बी एस 3 और डीजल बी एस 4 की गाड़ियों की चेकिंग कर चालान काट रही है । पुलिस बल की प्रत्येक टीम के पास आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं जिसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालते ही उस गाड़ी का पूरा विवरण सामने आ जाता है । ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद की संभावना नहीं रहती । ध्यान रहे कि अगले आदेशों के जारी होने तक ज़िला प्रशासन द्वारा पेट्रोल बी एस 3 और डीजल बी एस 4 की गाड़ियों को प्रतिबंधित किया गया है तथा जनता से अपील भी की गई है कि प्रदूषण के स्तर को नीचे लाने के लिए अपना सहयोग दें और कानूनी कार्यवाही से बचें । आम जनता से ये अपील भी की गई है कि यदि घर से निकलना अति आवश्यक हो तो प्रतिबंधित गाड़ियों में जाने की बजाए किसी और साधन का प्रयोग करें एवं चालान से बचें ।