गुरूग्राम, 16 नवंबर। हरियाणा खजाना कार्यालय से पेंशन ले रहे जिला के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारी 25 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र अपने क्षेत्र के ट्रेजरी ऑफिस में जमा करवा दें। इस लाईफ सर्टिफिकेट को अब जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए ऑनलाईन जमा करवाया जा सकता है।गुरूग्राम की जिला खजाना अधिकारी नैंसी यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पेंशनधारक हर साल नवंबर माह के दौरान अपना लाईफ सर्टिफिकेट ट्रेजरी कार्यालय में जमा करवाते हैं। इस बार सरकार की ओर से यह सुविधा दी गई है कि सर्विस से सीधे रिटायर हुए पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाईन भी दे सकते हैं। इसके लिए उनको सीएससी सैंटर पर जाकर जीवन प्रमाण पोर्टल पर बायोमीट्रिक हाजिरी लगावानी होगी, जिसमें उनके चेहरे की पहचान या हाथों के निशान लगवाए जाएंगे। जो पेंशनधारक खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र देना चाहते हैं, वे पीपीओ, आधार कार्ड व इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का फोन साथ लेकर आएं।
नैंसी यादव ने कहा कि फैमिली पेंशनर अर्थात जो महिलाएं पति के स्थान पर पेंशन ले रही हैं, उनको खजाना कार्यालय में आना होगा। इन्हें पुनर्विवाह नहीं करवाने और किसी रोजगार से ना जुड़े होने का प्रमाण पत्र देना है, जिस पर किसी राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिए। उन्होंने कहा है कि पटौदी, सोहना और मानेसर के पेंशनधारक भी अपने लाईफ सर्टिफिकेट को सब ट्रेजरी में समय पर जमा करवाएं, जिससे कि उनको निर्बाध गति से पेंशन का लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि साल में एक बार हर पेंशनर के लिए लाईफ सर्टिफिकेट दिया जाना अत्यंत आवश्यक है