दिल्ली की हवा खराब : स्मॉग के कारण पायलट को रनवे नजर नहीं आया, ढाई घंटे हवा में लटके रहे सैकड़ों यात्री, जयपुर में हुई लैंडिंग
दिल्ली : दिवाली के चार दिन बीत जाने के बावजूद दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में वायु प्रदूषण कम होने के नाम नहीं ले रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में बना हुआ है। स्मॉग के साथ-साथ हल्का कोहरा और ठंड बढ़ने से वातावरण में नमी अधिक होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार की शाम चार बजे नोएडा का एक्यूआई 355, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 340 पर बना हुआ है। जबकि दिल्ली में एयर इंडेक्स 419 दर्ज किया गया। दिल्ली के आसमान हालत इतनी खराब है कि यहां उतरने वाले हवाई जहाजों को अन्य सीमावर्ती एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है।
एनसीआर समेत आसपास के शहरों का एयर इंडेक्स :