गुरुग्राम जिले में भाजपा पर भारी पड़ेगी आम आदमी पार्टी -मुकेश डागर कोच गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने बताया कि नगर निगम और विधानसभा चुनाव आने वाले हैं इन दोनों चुनाव में भाजपा व कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी भारी पड़ेगी। मुकेश डागर कोच ने बताया कि मौजूदा सरकार भारतीय जनता पार्टी की है यहां की जनता मौजूदा सरकार के नेताओं से तंग आ चुकी है | मौजूदा नेता सिर्फ चुनाव के समय में लोगों के बीच में आते हैं पिछले 4 सालों में यह नेता अपने क्षेत्र से गायब रहे इन नेताओं ने जनता की समस्याओं को लेकर जो वादे किए थे कोई भी उसमें से एक वादा पूरा नहीं किया और ना ही जनता से इनका कोई संपर्क है जबकि यह लीडर जनता को भ्रमित करने के लिए पोस्टर बाजी तो करते हैं इन्हीं लोगों ने शहर को गुरुग्राम से कूड़ा ग्राम बनाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | इसके विपरीत आम आदमी पार्टी के नगर निगम से लेकर विधानसभा के सभी नेता जनता के संपर्क में है और आए दिन जोर-शोर से जनता के हित के मुद्दों के लिए आवाज उठाने का काम और आवाज़ बढ़ाने का काम आम आदमी पार्टी करती है अभी तक जो भूमिका कांग्रेस को निभानी चाहिए थी कांग्रेस भी अपनी भूमिका निभाने में सफल नहीं रही है और गुरुग्राम जिले की जनता भी इन दोनों रिवाती पार्टियों से तंग आ चुकी है और एक नए विकल्प आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही है | गुड़गांव की जनता चाहती है एक कर्मठ ईमानदार पार्टी विकल्प के रूप में उभरे और नेतृत्व करें इसीलिए कह सकते हैं की इन दोनों पार्टियों पर आम आदमी पार्टी भारी पड़ेगी | गुरुग्राम जिले में चार विधानसभा की सीट है जिसमें से तीन पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है एक पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे, जब स्थानीय मुद्दों की बात आती है तो स्थानीय विधायक व जनता के बीच में कोई संपर्क दूर-दूर तक नहीं हो पाया गुरुग्राम जिले की जनता में भारी गुस्सा है और जनता इन लीडरों से अपना पिंड छुड़वाना चाहती है और यहां की जनता महंती व ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी को नेतृत्व देना चाहती है|
गुरुग्राम जिले में कांग्रेस का नहीं है कोई वजूद- मुकेश डागर कोच
गुरुग्राम जिले मैं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस की स्थिति पिछले चुनाव में अच्छी नहीं रही और उनके लीडर पिछले चुनाव में कोई चौथे स्थान पर कोई तीसरे स्थान पर कोई पांचवें स्थान पर आए थे और इन लोगों ने भी जो विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए थी वह भी विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकामयाब रहे कभी भी कोई भाजपा के खिलाफ कोई बड़ा प्रदर्शन या जनता के हित की आवाज नहीं उठाई और ना ही कांग्रेस नेताओं का जनता से कोई सीधा संपर्क नहीं है केवल अखबारों के माध्यम से बयान बाजी करने का काम करते हैं वहीं दूसरी और आम आदमी पार्टी जमीन स्तर पर काम कर रही है अपने मजबूत संगठन के साथ आगे बढ़ रही है नेक नीति के साथ जनता के बीच में जा रही है और समय-समय पर जनता से जुड़े हुए मुद्दों को उठाने का काम आदमी पार्टी करती है यहां के लोग दिल्ली व पंजाब मॉडल की तर्ज पर काम चाहते हैं इसलिए कह सकते हैं कि आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में दोनों पार्टियों पर भारी पड़ेगी क्योंकि हमें जनता जनार्दन का समर्थन प्राप्त है और हम जमीन से जुड़े हुए कार्य करते है समय- समय पर जनता की आवाज उठाने का और जनता की आवाज बनने का काम आम आदमी पार्टी करती है |