आप से आपको जोड़ो अभियान 25th नवंबर से – मुकेश डागर कोच गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष
गुरुग्राम के लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने बताया कि आने वाली 25th नवंबर से परिवार जोड़ों अभियान की तर्ज पर आपसे आपको जोड़ो अभियान चलाएंगे इस अभियान का मकसद घर-घर जाकर अधिक से अधिक नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ना वह सदस्य बनाना वह सभी पुराने कार्यकर्ताओं के मन में विश्वास और उत्साह भरना, पुरानी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वार्डों में मजबूत साथियों की तलाश करना वह पार्टी की नीतियों के बारे में घर-घर जाकर बताना वह चुनाव के इच्छुक साथियों को ग्राउंड लेवल पर मजबूत करना व सबसे पहले यह अभियान गुरुग्राम विधानसभा में सभी वार्डों में चलाया जाएगा दूसरे चरण में बादशाहपुर विधानसभा में अभियान की शुरुआत होगी गुरुग्राम विधानसभा में 25th नवंबर से शुरू होकर 5th दिसंबर तक चलाया जाएगा उसके बाद बादशाहपुर विधानसभा में शुरुआत होगी।
मुकेश डागर कोच ने बताया की ऐसी आकांक्षाएँ है कि गुरुग्राम में जल्द नगर निगम के चुनाव हो सकते हैं इसलिए बूथ लेवल पर टीमों का गठन करना व वार्ड स्तर पर चुनाव लड़ने वाले साथियों की तैयारी की समीक्षा करना रहेगा किसी भी वक्त नगर निगम में चुनाव हो तो उसकी तैयारी के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा तैयार रहे इसका उद्देश्य आम आदमी पार्टी अपने आप को बूथ और वार्ड स्तर पर मजबूत करना है वह नई सदस्य को सदस्यता दिलाना है |
आम आदमी पार्टी वार्ड स्तर पर सभी वार्ड कार्यालय में पुराने साथियों के घर जाकर चाय पियेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए लोकल मुद्दों को जानना होगा ताकि उनका निधान लोकल स्तर पर किया जा सके | प्रतिदिन एक वार्ड को चुनकर उसमें डोर टू डोर करना होगा।