हाई प्रोफाइल सोसाइटी एटीएस एडवांटेज में युवती की संदिग्ध मौत
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित हाई सिक्युरिटी जोन की श्रेणी में शुमार होने वाली एटीएस एडवांटेज सोसायटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। आज सुबह यहां हाई प्रोफाइल सोसाइटी में युवती की हत्या का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय युवती का शव सोसायटी के फाउंटेन में पड़ा मिला। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इंदिरापुरम पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जिस फाउंटेन में युवती का शव मिला वह कारोबारी अमित जैन के घर के बाहर बना हुआ है। बता दें कि यहां सोसाइटी में कई वीआईपी भी रहते हैं। जिनमें भारतीय क्रिकेटर शमी और उत्तराखंड के विधायक सहित कई मीडिया हाउस के मालिकों का भी घर है। इस संदर्भ में एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि वारदात का खुलासा जल्दी कर दिया जाएगा साथ ही युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवती की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।