केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने स्वच्छता से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर जिला प्रशासन व निगम अधिकारियों के साथ की बैठक
गुरुग्राम, 25 नवंबर। केंद्रीय योजना,सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को गुरुग्राम में जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर बंधवाड़ी लैंडफिल साइट, गुरुग्राम शहर में स्वच्छता व्यवस्था, सफाई कर्मियों की हड़ताल सहित सी एंड डी वेस्ट आदि विषयों पर व्यापक चर्चा कर इसके निवारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित इस बैठक में डीसी निशांत कुमार यादव सहित नगर निगम गुरुग्राम के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट के आसपास स्थानीय निवासियों से निरंतर लीचेट की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय लोगों की शिकायतों के मद्देनजर इसकी जांच आईआईटी जैसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे अगले माह स्वयं भी बंधवाड़ी लैंडफिल साइट का निरीक्षण करेंगे साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लैंडफिल साइट के संबंध में उनकी शिकायतें भी सुनेंगे। केंद्रीय मंत्री ने सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते शहर में प्रभावित हो रही सफाई व्यवस्था पर निगम अधिकारियों से जवाब तलबी करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर गुरुग्राम शहर की एक महत्वपूर्ण छवि है। ऐसे में आमजन के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शहर में बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। बैठक में डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर निगम गुरुग्राम द्वारा जनहित में स्वच्छता प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए तैयार की गई किसी भी वैकल्पिक व्यवस्था/तंत्र में बाधा डालने के सबंध में उनके स्तर पर आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए गए हैं। उक्त आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत निर्धारित कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त(एसबीएम) डॉ नरेश कुमार ने केंद्रीय मंत्री को शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उठाए गए कदमो से अवगत कराते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से खत्तों से कूड़े उठाने को लेकर टेंडर किए गए हैं। वहीं हड़ताली सफाई कर्मियों से भी वापिस काम पर आने का आह्वान किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप करीब 30 प्रतिशत सफाई कर्मी वापिस काम पर लौट आएं हैं। वहीं अन्य कर्मियों से भी मंत्रणा का दौर जारी है। उन्होंने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर कूड़े को उठान को लेकर निगम द्वारा अन्य विकल्पों के माध्यम से धरातल पर गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ नरेश ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि अगले एक माह में शहर की सफाई व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट आएगी।
राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक के माध्यम सफाई कर्मियों से आह्वान किया कि गुरुग्राम आपका अपना शहर है। ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को अपनी बात रखने का हक है लेकिन इस दौरान हमें यह भी ध्यान रखना है कि अपनी मांगों को लेकर हम जो रास्ता अपनाते हैं उससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित ना हो। केंद्रीय मंत्री ने शहर में सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ निर्धारित कानूनी कार्रवाई कर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री ने निगम अधिकारियों से शहर में सी एंड डी वेस्ट पर भी चर्चा की। जिसपर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी कुल सात लाख टन सी एंड डी का उठान कार्य किया जाना है। जिसके लिए वर्तमान में कार्यरत एजेंसी की वेस्ट उठान क्षमता को बढ़ाने की मंजूरी की फ़ाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजी जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने बैठक में ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर से स्वयं फ़ोन पर बात कर संबंधित फ़ाइल को जल्द मंजूरी देने के लिए कहा। राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक में निगम द्वारा शहर में बनाए गए पब्लिक टॉयलेट्स की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।