नाबालिक लड़के से प्रधानपति ने किया कुकर्म,पीड़ित ने बनाया वीडियो
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक नाबालिक लड़के के साथ प्रधानपति के द्वारा धमकी देकर कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है।पीड़ित ने अपने साथ कुकर्म करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है शहर कोतवाली पुलिस ने जब एफआईआर नहीं लिखी तो पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की।एएसपी ने पूरे मामले में पुलिस को जांच कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
नाबालिक से कुकर्म कर पैसे दिए जाने का यह वायरल वीडियो हरदोई की कोतवाली शहर इलाके के एक गांव का है बताया जाता है कि बहलोली ग्राम सभा के प्रधान पति जगपाल सिंह जो कि पेशे से वकील भी हैं यह वीडियो उनका है पीड़ित 16 वर्षीय लड़के का आरोप है कि जगपाल दबंग व्यक्ति है जब वह टहलने गया था तो पंचायत भवन के पास जगपाल ने उसे रोक लिया और बहाने से बुलाकर उसे अंदर ले गए फिर वहां धमकी देकर पीछे खंडहर में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया।आरोप है कि जगपाल उस समय नशे में थे ऐसे में उसने उनके कुकर्म का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।हालांकि वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है की घटना के बाद आरोपी ने कुछ पैसे भी पीड़ित को दिए हैं। पीड़ित का आरोप है कि शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा नहीं पंजीकृत किया जिसके बाद उसने मामले में उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई।अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया शहर कोतवाली पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।