गाजियाबाद मामला| गाजियाबाद के थाना विजयनगर के प्रताप विहार चौकी से जुड़ा हुआ है जहां पर आज दिनदहाड़े सुबह 11 बजे सेक्टर 12 के टीचर कॉलोनी में हूरा नामक महिला से दो युवकों के द्वारा नशे की कोई प्रदार्थ सुंघाकर टप्पे बाजी करते हुए लगभग 65 हजार कीमत के सोने के कानों से कुंडल लूट कर फरार हो गए पीड़ित महिला हुरा के साथ उसकी सहयोगी हसीना भी साथ थी जिन्होंने बताया कि दो युवक इन दोनों महिलाओं के पास आए और इन दोनो से बात करने की कोशिश करने लगे तभी उनमें से एक व्यक्ति के द्वारा रुमाल निकालकर हुरा की तरफ किया जिसके बाद हुरा बेहोश हो गई साथ में हसीना महिला ने जब तक हुरा को संभाल जब तक वह दोनों व्यक्ति हुरा के कानों के कुंडल लेकर फरार हो चुके थे हालांकि जिस जगह है वारदात हुई वहां पर अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं मगर कोई भी कैमरा चालू नहीं है सवाल खड़ा होता है कि जहां एक तरफ सोसाइटियों के गेट के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते हैं मगर उनको देखने वाला कोई नहीं होता और एक बड़ी वारदात दिनदहाड़े किसी महिला के साथ हो जाती है ऐसे में सवाल खड़े होते हैं गाजियाबाद पुलिस की नेटवर्किंग की के आखिर इतनी बड़ी वारदात दिनदहाड़े कैसे हो गई और वो भी जहा भारी तादाद में रोड और पब्लिक प्लेस है और बैंक है