यूपी एटीएस ने दो ISI के मददगारों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद| आतंकवादी निरोधी दस्ता ATS ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों पर खुफिया सूचनाएं लीक करने का आरोप है। एक की गिरफ्तारी गाजियाबाद से तो दूसरे की पंजाब से हुई है।
यूपी एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम अमृत गिल और रियाजुद्दीन है। अमृत गिल पंजाबी के भटिंडा का मूल निवासी है और फिलहाल वह रामपुर में रह रहा था। जबकि रियाजुद्दीन गाजियाबाद के फरीदनगर का रहने वाला है। आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला अमृत गिल भारतीय टैंकों की खुफिया तस्वीर और सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेज रहा था। जबकि गाजियाबाद का रहने वाला रियाजुद्दीन इस काम के लिए अमृत गिल को पैसे दिया करता था। पिछले कुछ समय के दौरान रियाजुद्दीन के खाते में विदेश से 70 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर की गई। अमृत गिल आईएसआई के संपर्क में था। रियाजुद्दीन के खाते से अमृत गिल को रकम भेजी जाती थी। रियाजुद्दीन राजस्थान में वेल्डिंग का काम करता था वहां उसकी मुलाकात इजहारुल से हुई थी। जिसके बाद रियाजुद्दीन आईएसआई के लिए काम करने लगा।