गाजियाबाद में 27 नवम्बर को तीन परिवारों ने मुस्लिम धर्म को त्याग कर सनातन धर्म अपनाया
गाजियाबाद में 27 नवम्बर को तीन परिवारों ने मुस्लिम धर्म को त्याग कर सनातन धर्म अपनाया है। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने गाजियाबाद के तीन परिवारों को मुस्लिम धर्म से सनातन धर्म परिवर्तन कराया है पिंकी चौधरी का कहना है कि आने वाले समय में सैकड़ों लोग घर वापसी के रूप में अपना धर्म परिवर्तन करते हुए सनातन धर्म अपनाने वाले हैं।
हिन्दू रक्षा दल द्वारा 3 लोगो को स्वेक्षा से विधि विधान से भोपुरा मंदिर,साहिबाबाद में धर्म परिवर्तन करा कर घर वापसी करवाई गई जिसमे आसिफ को आकाश चौहान,सुमैया खातून को प्रिया चौहान और नाजिया को अर्चना और उसके 5 वर्षीय पुत्र आर्यन बनाया गया सभी लोगों ने जीवन भर सनातन धर्म की पद्धति पर चलने का प्रण लिया और कहा की सनातन धर्म सबसे पवित्र धर्म है इसका हिस्सा बनना खुद में एक सौभाग्य की बात है दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी भैया ने कहा की इन लोगों ने संगठन से संपर्क किया और खुद सनातन धर्म में आस्था जाहिर की तो उसी आधार पर इनको सनातन धर्म में घर वापसी करवाई गई है और आगे भी इसी प्रकार लोगो की घर वापसी करवाई जायेगी और आगे कानूनी रूप से कार्यवाही कर विधि पूर्वक इनको एसडीएम के माध्यम से कागजात बनाए जायेंगे इस मौके पर महिला विंग जिलाध्यक्ष प्राची सक्सेना एडवोकेट,श्रवण चंदेल,उजाला मलिक,रोहन राजपूत,देव पंडित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे