नगर निगम गुरुग्राम के छटनी ग्रस्त हड़ताली कर्मचारी 30 दिसंबर को करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन।
गुरुग्राम| शास्त्री ने आज गुरुग्राम के छंटनी ग्रस्त सफाई कर्मचारियों को डयूटी पर वापिस लेने की मांग को लेकर 79 वे दिनों से चल रही हड़ताल में सिविल अस्पताल परिसर में आज हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी पार्टी की सरकार सफाई कर्मचारियों के पाव धोकर दलित और बाल्मीकि समाज हितेशी होने का डोंग रच रही है छटनी किए गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर बहाल नहीं कर रही
छटनी किए गए प्रवासी सफाई कर्मचारियों को मकान मालिकों ने किराया न देने के कारण मकान खाली करने के लिए बोल दिया , दुकानदारों ने कर्मचारियों को राशन देने से मना कर दिया, बिजली के बिल ना भरने के कारण कर्मचारियों के घरों के मीटर की लाइट कट गई, बड़ी संख्या में छटनी ग्रस्त सफाई कर्मचारियों के बच्चों के टाइम पर स्कूल में फीस जमा ना होने के कारण स्कूलो से नाम कट गए हैं ,3 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया जिस कारण छटनी ग्रस्त सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ उनके आंदोलन का समर्थन करने वाले कर्मचारियो सहित उनके लगभग 20000 परिवार भुखमरी की कगार पर खड़े हैं।
हरियाणा सरकार व निगम प्रशासन इन गरीब कर्मचारियों की सुध नही ले रही है और इन कर्मचारियों के आंदोलन को निगम प्रशासन कर्मचारी नेताओं के शोकास नोटिस निकालकर, टर्मिनेशन टेलीफोन के माध्यम से प्रशासन द्वारा नोकरी से हटाने की धमकी देकेर हड़ताल समाप्त करने का प्रयास कर रहा है और कर्मचारियों को सर्विस रूल अंडर सात के तहत चार्ज शीट करके , पुलिस थानों में झूठे मुकदमे दर्ज कराके धमकाने डराने का काम निगम अधिकारी कर रहे हैं इन दमन की कार्यवाहियों के आगे कर्मचारी झुकेगा नहीं और निकट भविष्य में अपने आंदोलन हड़ताल को तेज करके दमन की कार्रवाइयों का मजबूती से जवाब देगा।
राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य प्रेस सचिव बसंत कुमार, केंद्रीय कमेटी की नेता सोनिया देवी, राज्य महिला सब कमेटी की सह कन्वीनर अनिता देवी, संघ के वरिष्ठ नेता राम सिंह सारसर, इकाई महिला सब कमेटी की कन्वीनर रीना देवी ने संयुक्त बयान देते हुए कहा प्रदेश में सफाई व सीवर के कार्य से ठेकेदारी को समाप्त करने, भत्तों सहित समान काम-समान वेतन देने सफाई कर्मचारी सहित अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी व फायर के कर्मचारियों को एक कलम से पक्का करने, क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में नए पद सृजित करने एवं नए पदों तथा रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने फायर विभाग को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में शामिल करने सहित अन्य न्यायोचित मांगों का समाधान करने को लेकर सरकार के सफाई कर्मचारियों के प्रति घोर उपेक्षाकृत रवैया एवं समझौतों में मानी गई मांगों के पत्र जारी ना करके वादा खिलाफी कर रहीं हैं इससे पालिका,परिषद , निगमो के सफाई कर्मचारियों में भारी नाराजगी साफ दिखाई दे रही है।
राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने गुरुग्राम के पुराना सिविल अस्पताल परिसर में हड़ताली कर्मचारियों को आज संबोधित करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा आंदोलनरत कर्मचारियों से बात न करके सफाई कर्मचारियों को नजर अंदाज करने का काम कर रही है। सरकार की आंशिक घोषणाओं से कर्मचारी खुश नहीं है बल्कि सफाई कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ी है।
शास्त्री ने कहा कि अब तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान ना करके व मानी गई मांगों के पत्र लागू ना करके, नगर निगम गुरुग्राम के छटनी ग्रस्त सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर बहाल ना करके दमन और तानाशाही से कर्मचारी आंदोलन को सरकार द्वारा कुचलने का प्रयास किया जा रहा है जो ट्रेड यूनियन से गलत है।
शास्त्री ने कहा कि सरकार का सबका साथ-सबका विकास एवं दलित उत्थान के नारे पूर्ण रूप से झूठे साबित हुए हैं और विपरीत दिशा में सरकार काम कर रही हैं
शास्त्री ने कहा कि प्रदेश में सफाई व सीवर के काम को पूर्ण रूप से ठेकेदारी में शामिल कर न्यूनतम मजदूरी 10 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा हैं जो मजदूर की दैनिक दिहाड़ी से भी कम है। क्या सफाई कर्मचारियों के साथ सरकार का यह न्याय है जो विशेष बिरादरी के लोग सफाई का काम करते हैं वे वाल्मीकि बिरादरी के लोग जो समाज के अंतिम छोर पर खड़े हैं और शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े हैं सरकार की नीतियों के कारण ठेकेदारों का गुलाम बनाया जा रहा हैं और कम वेतन के कारण बच्चों को पढ़ना तो दूर दो जून की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए हैं
शास्त्री ने चेतावनी देते हुए कहा हरियाणा सरकार नगर निगम गुरुग्राम के 3480 छटनी ग्रस्त सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस ले, 3 महीने का बकाया वेतन दे और अन्य मांग मुद्दों का बातचीत के द्वारा समाधान करें तथा पालिका परिषद और निगमो के कर्मचारी यो की मानी गई मांगों सहित अन्य मांगों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री स्वयं हस्तक्षेप कर मांगों का समाधान करें अन्यथा प्रदेश स्तर पर आंदोलन तेज किया जाएगा।
यदि सरकार ने सीवर व सफाई कर्मचारियों के प्रति अपनी नीतियों में सुधार नहीं किया तो निकट भविष्य में सरकार को लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
आज हड़ताल में जिला उप प्रधान कल्पना देवी, सुरेंद्र बालगुहेर, रीना डिकाव, शैलेश बालगुहेर,सीमा चडालिया, राजकुमार, धर्मपाल,सुमित पीहाल, मंगल सिंह, संजय चावरिया, पवन खेरालिया, मुकेश सारसर ,संजीत टॉक, भारत बोहत, रविंदर टांक , राजू टांक, जितेंद्र, विनोद ,सोहेल राणा, कैलाश ,तेजपाल गैहचंड, सपना, प्रिया, निशा, जयोती, पिंकी, दीपा, सीमा सारवान, पूजा, कमला देवी, राखी, रेनू, प्रिया, निर्मल, सत्या, अनिता देवी, रोहित, अरुण, शिवा, सुरेश कुमार, हरिकेश उज्जीनवाल,, शेर सिंह, सोनिया चावरिया आदि कर्मी नेता उपस्थित रहे।