नोएडा में दिनदहाड़े चली लाठियां: आरोपियों ने क्रेन-कार के शीशे तोड़े, जमकर की मारपीट; दो आरोपी पकड़े
नोएडा| नोएडा के सेक्टर-18 में दिनदहाड़े लाठियां बरसाकर क्रेन चालक और साथी को पीटने का मामला सामने आया है। जहां गलत दिशा में आए थे स्कूटी सवार युवक ने क्रेन चालक और कार में जमकर मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-20 थाने में दी शिकायत में पवन शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर वह क्रेन से अवैध रूप से खड़ी कार को उठाने के लिए ड्यूटी पर था। इसी दौरान अट्टा बाजार की तरफ से गलत दिशा से स्कूटी सवार रोहित व छंगा आए और क्रेन को साइड लगाने को कहा। पवन ने क्रेन को किनारे कर लिया।
इसके बावजूद दोनों आरोपियों ने पवन को गालियां देनी शुरू कर दी और कॉल कर अन्य दोस्तों को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने पवन व उसके साथी को लाठी और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने क्रेन व कार के शीशे भी तोड़ दिए। पवन और साथी को काफी चोटें आई हैं। साथ ही, पवन का मोबाइल और कीमती सामान भी टूट गया। पुलिस रोहित और छंगा को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
घटना के दो वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर 19 और 37 सेकेंड के दो वीडियो वायरल हुए हैं। पहले वीडियो में एक शख्स कहते दिख रहा है कि कुछ लोग उसके चालक को मार रहे हैं और क्रेन का शीशा तोड़ रहे हैं। दूसरे वीडियो में लाठी और डंडे से तीन से चार लोग पवन को पीटते दिख रहे हैं, लेकिन कोई भी राहगीर मदद करते हुए नहीं दिख रहा है। राहगीरों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। हालंकि, बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
सख्ती पर उठे सवाल
नववर्ष के कारण नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है। सेक्टर-18 में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की जगह-जगह पर तैनाती की गई है। इसके बावजूद मार्केट में मामूली विवाद में दो युवकों को पीट दिया गया। नववर्ष की तैयारियों को लेकर कुछ मार्गों को वनवे कर दिया गया था। जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए थे, लेकिन घटनास्थल पर पुलिसकर्मी नदारद रहे। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात अंजाम दी।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।