मेरठ समाचार: मवाना तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर किसान ने खुद को आग लगा ली, वन विभाग ने खेत में गेहूं की फसल जोत दी
मवाना (मेरठ) 06 जनवरी 2024| वन विभाग द्वारा अवैध कब्जा बता खड़ी फसल जोतने से नाराज किसान नेl पेट्रोल डालकर लगा ली आग। हालात गंभीर। मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक और डीएम दीपक मीणा ने भी अस्पताल पहुंचकर किसान की स्थिति देखी। राज्यमंत्री और अधिकारियों ने दोषियों पर एक्शन की बात कही है।
वन विभाग द्वारा अवैध कब्जा बता खड़ी गेहूं की फसल जोतने से नाराज हस्तिनापुर के अलीपुर मोरना निवासी किसान जगवीर ने शुक्रवार दोपहर तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। अफरा-तफरी के बीच तहसील कर्मियों ने पर्दे व कंबल की मदद से आग बुझाई। किसान को गंभीर हालत में मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्यमंत्री दिनेश खटीक व डीएम दीपक मीणा भी अस्पताल पहुंचे। किसान जगवीर पुत्र धनपाल की खेती की जमीन हस्तिनापुर अभयारण्य क्षेत्र के कृष्ण ब्लाक के पास है। वन विभाग ने गुरुवार को राजस्व टीम के साथ निशानदेही कर जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से खड़ी गेहूं की फसल जोत दी थी। ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध भी किया था।
ग्रामीणों संग आया था तहसील
शुक्रवार दोपहर जगवीर कुछ ग्रामीणों के साथ तहसील पहुंचा और एसडीएम अखिलेश यादव को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि जमीन उसकी पैतृक संपत्ति है और करीब 80 वर्ष से जमीन पर फसल उगा रहे हैं। वन विभाग को संबंधित कागजात भी दिखाए लेकिन जबरन फसल बर्बाद कर दी। इससे 50 हजार रुपये की हानि हुई है।
बोतल में भरकर लाया था पेट्रोल
शिकायती पत्र देकर किसान कार्यालय से बाहर आ गया और बोतल में भरे पेट्रोल को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली। शोर सुनकर एसडीएम व कर्मचारियों ने कार्यालय के पर्दे, चादर व कंबल से आग बुझाई। करीब 70 प्रतिशत झुलसे किसान को सीएचसी ले गए जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया।
एसडीएम अखिलेश यादव का कहना है कि कुछ लोग शिकायत लेकर आए थे। इससे पहले कि मामले में कोई कार्रवाई हो पाती, किसान ने बाहर जाकर खुद को आग लगा ली. डीएम ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
वन विभाग की शिकायत लेकर किसान मिले थे। उन्होंने डीएफओ को कहा था कि किसानों का उत्पीड़न न होने पाए। अगर कोई वन विभाग की जमीन पर काबिज है और फसल उगा रखी है तो समय देते हुए नोटिस जारी कर फसल कटने के बाद ही कब्जा लें। नियम विरुद्ध कार्रवाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।