I.N.D.I.A में कांग्रेस से नहीं मिल रहा मन? जदयू का नया सियासी बखेड़ा, राजद भी चुप नहीं
पटना 08 जनवरी 2024। लोकसभा चुनाव 2024 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में जदयू और राजद के बीच खींचतान जारी है। जदयू नेता ने एक तरफ स्पष्ट कर दिया है कि हमने 16 सीटें जीती थीं और हम वहां समझौता नहीं करेंगे। वहीं दूसरी ओर राजद नेता ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन सभी मसलों को जल्द ही हल कर लिया जाएगा। अब जल्द से जल्द फैसले लिए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव की तैयारियां अब तेज हो हो चुकी है। बिहार में भी चुनाव मैदान में उतरने वाले तमाम दल भी इसमें पीछे नहीं हैं। राजद (RJD) भी अपनी तैयारियां को आगे बढ़ा रहा है। लालू यादव (Lalu Yadav) ने बिहार की सभी 40 सीटों पर आइएनडीआइए (I.N.D.I.A) की जीत का दावा किया है।
राजद की तैयारी बिहार में 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की है। चर्चा है कि राजद-जदयू जैसे दो प्रमुख दल 17-17 सीट, जबकि कांग्रेस चार और वाम दल दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, इस विषय पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
वहीं, सीट बंटवारे पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मीडिया से खुलकर बात की है. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू और राजद मिलकर बिहार में बीजेपी से मुकाबला करने की स्थिति में हैं. सीट बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. हमने 16 सीटें जीती थीं और हम वहां समझौता नहीं करेंगे.
On seat sharing with Congress in Bihar, Janata Dal (United) leader KC Tyagi says, "JDU, RJD are in a position to counter BJP in Bihar. There is no problem with seat sharing there. We had won 16 seats and we will not compromise there…'' pic.twitter.com/ecfO19rXcu
— ANI (@ANI) January 8, 2024
त्यागी ने यह भी जदयू इंडी गठबंधन का संस्थापक सदस्य है। आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों से हम चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के संगठनात्मक ढांचे से लेकर उम्मीदवारों के चयन और संयुक्त सभाओं के ना होने से भी हम चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह जल्द दुरुस्त हो।
कांग्रेस के कन्फ्यूजन पर जवाब
इसके अलावा, कांग्रेस (Congress) के कन्फ्यूजन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां बड़ी पार्टी है या जिस राज्य में उसकी स्थिति ठीक है, वहां उसकी किसी के साथ सीट शेयरिंग नहीं है, लेकिन जिस राज्य में उसकी ताकत कम है, वहां उसका सीट अधिक मांगना अव्यवहारिक काम है। इसके साथ, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को केवल अपनी चिंता है, हमें इंडी की चिंता है।
वहीं, जेडीयू नेता केसी त्यागी के बयान पर राजद सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की हर पार्टी चाहेगी कि सब कुछ तेज गति से हो। ऐसे में ये मत कहिए कि जेडीयू गुस्से में है।