फर्रूखनगर शहर और गांवों में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम
गुरूग्राम, 15 जनवरी 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम की श्रृंखला में आज फर्रूखनगर के सिविल अस्पताल परिसर, गांव जोड़ी खुर्द, खरकड़ी, खवासपुर और बासलांबी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा उनसे सरकारी योजनाओं के आनलाईन आवेदन जमा करवाए गए। इस अवसर पर कृषि विभाग की टीम ने नमो दीदी ड्रोन स्कीम के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी व ड्रोन उड़ाकर दिखाया।
फर्रूखनगर खंड के गांवों में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में आज विधायक सत्यप्रकाश जरावता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामवासियों को वर्ष 2047 तक भारत देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की शपथ दिलवाते हुए कहा कि हम सभी को सामाजिक सौहार्द की भावना एकजुट रखते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। फर्रूखनगर सिविल अस्पताल परिसर में नगरपालिका की ओर से आयोजित किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सचिव व यात्रा के संयोजक मनीष यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभपात्रों को उनके प्रपत्र दिए तथा समाजसेवी नागरिक एवं मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। ग्रामीण कार्यक्रमों में उपस्थित रही जिला पार्षद रितु यादव ने किसानों से खेती में जैविक खाद का प्रयोग करने की अपील की।
इन कार्यक्रमों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, जिला सैनिक बोर्ड, बागवानी विभाग, खेल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी, पशुपालन आदि विभागों ने अपनी स्टालें लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया और उनसे विभिन्न योजनाओं के आवेदन भी करवाए। इस अवसर पर ग्रामवासियों व शहरवासियों के आधार कार्ड दुरूस्त किए गए एवं परिवार पहचान पत्रों की त्रुटियां दूर की गईं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने धरती कहे पुकार के नामक नाटक की प्रस्तुति दी। आज गुरूग्राम जिला में ग्रामीण क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न हो गए हैं। अब केवल शहरी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह अभियान जारी रहेगा। कल 16 जनवरी को सुबह दस बजे फर्रूखनगर के सामुदायिक भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कृषि विभाग की टीम ने ड्रोन उड़ाकर ग्रामीणों को नमो ड्रोन दीदी स्कीम का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सरपंच सतपाल, इंद्रादेवी, बीडीपीओ नरेश कुमार, तहसीलदार जगदीश, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार, ग्राम सचिव अमित कुमार, कृष्ण कुमार, नगरपालिका सचिव नरेश आदि मौजूद रहे।