महाराणा प्रताप चौक के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण का कार्य मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत हुआ शुरू कर
रेवाड़ी 16 जनवरी 2024|- 1998 में नगर के ऐतिहासिक महाराणा प्रताप चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार भव्य आदम कद प्रतिमा की स्थापना हुई थी । 26 वर्ष बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के तहत चौक के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण के लिए 19 लाख 69 हजार रुपए बजट का कार्य आज शुरू हो गया । चाणक्य कंस्ट्रक्शन कंपनी को 14 जून 2024 से पहले यह कार्य पूरा करना है । मूर्ति स्थापित करने वाली महाराणा प्रताप जयंती समिति के मुख्य संरक्षक ठाकुर विनीत सिंह तंवर पूर्व जिला न्यायवादी, अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत,कोषाध्यक्ष अनंग पाल सिंह चौहान ने मौका पर जाकर ठेकेदार व मिस्त्री से प्रस्तावित कार्य की जानकारी सांझा की । समिति ने नगर के सौंदर्यकरण में चार चांद लगाने वाले इस चौक का नवीनीकरण करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया । समिति ने नगर परिषद टीम विशेष रूप से जिला नगर आयुक्त और कार्यकारी अधिकारी का प्राथमिकता से कार्य शुरू करवाने के लिए धन्यवाद दिया।