सतना के मां शारदा मंदिर में युवक ने खुद का गला काट दे दी जान, माता को भेंट करना चाहता था अपना सिर
भोपाल 17 जनवरी 2024| भोपाल ,मध्य प्रदेश में सतना के मां शारदा मंदिर में एक युवक ने अपना गला काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गधागाढ़ा गांव निवासी 37 वर्षीय लल्लाराम दहिया के रूप में की गई है.
मैहर इलाके के मां शारदा मंदिर के हवन कुंड के सामने अपनी गर्दन काट रहे युवक को कुछ लोगों ने देखा तो रोकने की कोशिश की. लेकिन युवक तब तक अपनी गर्दन को आधे से ज्यादा काट चुका था. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे सतना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
लल्लाराम सोमवार को मां शारदा के दर्शन करने पहुंचा था. यहां अपनी गर्दन काटकर मां शारदा के चरणों में समर्पित करने की कोशिश की. पुलिस ने आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. लल्लाराम के परिजनों से बात की जा रही है.