सरकार की ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ उठाने में लाभार्थियों ने दिखाई रुचि व उत्साह
रेवाड़ी, 17 जनवरी 2024| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ रेवाड़ी जिला में लोगों की उम्मीदों, भरोसे और विश्वास पर पूरी तरह खरी उतर रही है और जनकल्याण व जनसेवा को समर्पित होकर आगे बढ़ रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ मंगलवार को रेवाड़ी जिला के गांव रघुनाथपुरा, हरजीपुर, ढाणी सुदरोज, गोपालपुरा-प्राणपुरा, बिठवाना, कमालपुर, खरसानकी, जैतड़ावास, अलावलपुर, नारायणपुर, डालियाकी व रामपुरा में पहुंची।
रेवाड़ी जिला के बावल विधानसभा के गांव रघुनाथपुरा में हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार, गांव बिठवाना में निदेशक नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के जिला प्रभारी असीम कुमार, गांव हरजीपुर व गांव ढाणी सुंदरोज में जिला परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार, गोपालपुरा-प्राणपुरा में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुमारी गीता, गांव कमालपुर में भाजपा नेता राम सिंह सांवरिया, गांव सरसानकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक युद्धवीर फोगाट, गांव जैतड़ावास व गांव डालियाकी में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली , गांव गढ़ी अलावलपुर में भाजपा नेता रामपाल यादव, गांव नारायणपुर में जिला सचिव मुकेश देवी, गांव रामपुरा में जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिल यादव ने बतौर मुख्य अतिथि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
प्रधानमंत्री ‘उज्ज्वला’ योजना से धुआं मुक्त हुआ महिलाओं का जीवन : कृष्ण कुमार
हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंत्योदय के सपने को साकार कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों की संख्या मं प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अब तक लाखों लाभार्थी सरकार की अंत्योदय योजनाओं का लाभ उठाकर लाभांवित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की ‘गारंटी’ का मतलब है ‘सुशासन’, ‘अंत्योदय’ और ‘जन कल्याणकारी’ योजनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजबूत और प्रभावी नेतृत्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जो केवल वादे ही नहीं करते बल्कि अपने वादों को पूरा भी करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘उज्ज्वला’ योजना के माध्यम से महिलाओं का जीवन धुआं मुक्त बनाया है।