नई दिल्ली, 18 जनवरी 2024। बिलकिस बानो मामले में तीन दोषियों ने आत्मसमर्पण के लिए और वक्त दिये जाने के अनुरोध संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वह दोषियों की याचिका पर सुनवाई के लिए पीठ के पुनर्गठन पर प्रधान न्यायाधीश से निर्देश ले।
इससे पूर्व 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो से सामूहिक दुष्कर्म और 14 लोगों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहे 11 दोषियों को समय से पहले रिहा करने के अगस्त 2022 में लिए गए गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था।
8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि ऐसा आदेश लेने के लिए राज्य सरकार बिल्कुल भी ‘सक्षम नहीं’ थी और फैसले को बिना दिमाग लगाए पारित कर दिए गए।