दिव्या मर्डर केस: आरोपित बलराज गिल को भेजा गया जेल, बीएमडब्ल्यू कार से लगाया था शव को ठिकाना
गुरुग्राम 19 जनवरी 2024। दिव्या पाहूजा की हत्या के बाद उसके शव को बीएमडब्ल्यू कार से ले जाकर पटियाला की भाखड़ा नहर में फेंकने के आरोपित बलराज गिल को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। गुरुग्राम पुलिस ने चार दिन का रिमांड पूरा होने पर उसे कोर्ट में पेश किया था।
चार दिन के पुलिस रिमांड के दौरान उससे उसके साथी रवि बांगा के बारे में जानकारी ली गई, लेकिन अभी तक रवि बांगा को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उसने पूछताछ में बताया था कि रवि बांगा उसके साथ ट्रेन से बंगाल के हावड़ा पहुंचा था, इसके बाद वह उससे अलग हो गया था।
कोलकाता एयरपोर्ट से हुआ बलराज गिरफ्तार
11 जनवरी को कोलकाता एयरपोर्ट से बलराज गिल की गिरफ्तारी की गई थी। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस उसे लेकर यहां आई थी। दो जनवरी की शाम पांच बजे होटल मालिक अभिजीत सिंह ने होटल सिटी प्वाइंट में दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बलराज गिल और रवि बांगा को भेज दिया था।
बलराज की रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश
बलराज का रिमांड पूरा होने पर गुरुवार दोपहर बाद एसआईटी ने उसे कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। दूसरी ओर बलराज से मिली जानकारी के बाद पुलिस रवि की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इससे पहले बुधवार को इस मामले के मुख्य आरोपित अभिजीत को जेल भेज दिया गया था।