गुरुग्राम में मारुति के सर्विस और बॉडीशॉप सेंटर में लगी आग, एक कार भी जली.
गुरुग्राम 19 जनवरी 2024। शहर के राजीव चौक स्थित मारुति के सर्विस और बाडीशाप सेंटर पास्को में बृहस्पतिवार शाम आग लग गई। आग बाडीशाप के पेंट बूथ में लगी थी, जिससे एक कार भी जल गई। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
घटना के बाद सर्विस सेंटर पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गनीमत यह रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया और आग पूरी बिल्डिंग में फैलने से रुक गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि राजीव चौक स्थित पास्को सेंटर पर मारुति की गाड़ियों की रिपेयर करने के साथ ही सर्विस भी की जाती है।
कार पेंटिंग के दौरान लगी आग
शाम को लगभग साढ़े पांच बजे बाडीशाप में एक इग्नीस कार को पेंट करने का काम चल रहा था। यहां पर कारों को पेंट करने के लिए एक पेंट बूथ बना होता है, जिसमें चारों तरफ फोम की शीट लगी होती है। कार को पेंट करने के दौरान काफी हीट निकलने के कारण फोम में आग लग गई और पूरा बूथ आग की चपेट में आ गया।
समय रहते आग पर पाया काबू
इसके कारण इग्नीस कार जल गई। पेंट में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग भड़क गई और पेंट करने वाले कर्मचारी तुरंत बूथ से बाहर आ गए, जिससे बचाव हो गया। पेंट बूथ के कारण ही दो मंजिला कार्यालय भी बना हुआ है। समय रहते आग बुझाने से बिल्डिंग तक आग नहीं पहुंची।