मंदिर-मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात, सोशल मीडिया पर खास नजर; रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुग्राम-नूंह में अलर्ट
गुरुग्राम 19 जनवरी 2024। गुरुग्राम अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस को लेकर गुरुग्राम और नूंह में पुलिस को अलर्ट किया गया है। खासकर मंदिर और मस्जिदों के बाहर पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है।
लोगों से सौहार्द्र पूर्वक रहने की अपील
अगस्त 2023 में नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम में जहां कहीं भी उपद्रव हुआ था, उन सभी जगहों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं नूंह में इसको देखते हुए पीस कमेटी की बैठक में सभी से सौहार्द्र पूर्वक रहने की अपील की गई है।सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर चल रहे कई तरह के मैसेज और वीडियो को देखते हुए नूंह, तावड़ू और पुन्हाना में मंदिरों और मस्जिदों में खास नजर रखी जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नूंह पुलिस ने कई स्थानों को संवेदनशील घोषित किया है। श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुग्राम और नूंह पुलिस के अलर्ट रहने का सबसे बड़ा कारण नूंह हिंसा है।
अगस्त 2023 में बृजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर के पास हिंसा फैल गई थी। हिंसा की आग सोहना होते हुए गुरुग्राम तक पहुंची। आगे ऐसा कुछ न हो, इसलिए पुलिस से लेकर सीआइडी तक अलर्ट मोड पर है। नूंह के साथ-साथ गुरुग्राम के भी दक्षिण जोन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
संवेदनशील इलाकों में विशेष व्यवस्था
नूंह के एडिशनल एसपी ने बताया कि संवेदनशील स्थानों के पास विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस सोशल मीडिया भी लगातार नजर रख रही है। लोगों से अपील है कि वे किसी भी भड़काने वाले संदेश को प्रसारित करने से बचें।
उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस को देखते हुए ही गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सभी धर्मों के सम्मानजनक लोगों को बुलाया गया। सभी से सौहार्द्रपूर्वक और भाईचारे के साथ रहने की अपील की गई।गुरुग्राम में भी मंदिरों और मस्जिदों के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। वहीं शहर में सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
राम के नाम पर भी सक्रिय हो गए साइबर ठग
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में श्रीराम भक्त अयोध्या जाने के लिए आतुर हैं। जो नहीं जा रहे पा रहे हैं, वह आनलाइन रास्ता तलाश कर रहे हैं। ऐसे में साइबर ठग भी श्री राम के नाम पर लोगों को ठगने के लिए तैयार हो गए हैं। गुरुग्राम के कई लोगों के वाट्सएप पर आनलाइन दर्शनों के लिए लिंक भेजे गए हैं। गुरुग्राम साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के लिंक पर क्लिंक न करें। इसको लेकर जल्द ही गुरुग्राम पुलिस एडवाइजरी भी जारी करेगी।