सिरसा, 20 जनवरी 2024। हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहिम को एक बार फिर जेल से पैरोल मिली है। इस बार पैरोल 50 दिन की है। डेरा प्रमुख को पैरोल मिलने से डेरा अनुयायियों में खुशी का माहौल है। डेरा प्रमुख पैरोल अवधि बागपत के बरनावा आश्रम में गुजारेंगे। शाम के समय डेरा प्रमुख उत्तरप्रदेश के बरनावा डेरा में पहुंच गए।
बता दें कि डेरा प्रमुख को साध्वी दुष्कर्म मामले में वर्ष 2017 में सजा सुनाई गई थी तभी से रोहतक जिला की सुनारिया जेल में बंद हैं। बाद में सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा साधु रणजीत हत्याकांड में भी सजा हो चुकी है। साधुओं को नपुंसक बनाने के आरोप का मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। डेरा प्रमुख द्वारा सीबीआई अदालत के अब तक के फैसलों को ऊपरी अदालतों में चुनौती नहीं दी गई है।
शुक्रवार को 50 दिन के पैरोल की अर्जी मंजूर हो गई। जमानती कागजात देर से तैयार होने के कारण जेल से बाहर आने में समय लगा। जैसे ही रोहतक पुलिस को पैरोल की सूचना मिली तो सुनारिया जेल परिसर के आसपास सतर्कता बढ़ा दी गई। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने आउटर हिसार बाईपास, रुपया चौक से लेक र आईएमएमए तक रास्ते की छानबीन की। एक डीएसपी के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की टीम उन्हें यूपी के बरनावा डेरा छोड़कर आई।
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह आज 12 वीं बार सुनारिया जेल से बाहर आए हैं। उन्हें आठवीं बार पैरोल मिली है। अब तक डेरा प्रमुख की ज्यादातर पैरोल यूपी के बागपत जिले के बरनावा डेरा में कटी है। पैरोल के बाद सिरसा स्थित डेरा में भी उनके अनयायियों में खुशी का माहौल देखने को मिला।