मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ सोशल मीडिया फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। बॉबी देओल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी देओल के लिए एक प्यार भरा बर्थडे मैसेज शेयर किया है।
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर बॉबी देओल के साथ पांच तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट के साथ सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई लॉर्ड बॉबी।
इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा, लव यू भैया आप मेरे सब कुछ हो।
वहीं, बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के जन्मदिन के अवसर पर उनकी आने वाली फिल्म कंगुवा से उनका लुक रिलीज हो गया है।
बॉबी देओल फिल्म ‘कंगुवा’ में अभिनेता सूर्या के साथ नजर आयेंगे।बॉबी देओल के जन्मदिन के अवसर पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म कंगुवा से बॉबी का पहला लुक जारी किया है।
यूवी क्रिएशंस ने बॉबी का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, निर्दयी. ताकतवर, अविस्मरणीय। हैप्पी बर्थडे सर। फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल उदरिन की भूमिका में दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस खतरनाक लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।