अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक
गुरूग्राम,7 फरवरी 2024। नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने बुधवार को सेक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में सफाई व्यवस्था तथा ठोस कचरा प्रबंधन कार्य से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने तथा सैंकेंडरी कलैक्शन प्वाईटों से बंधवाड़ी लैंडफिल साईट तक कचरा पहुंचाने का कार्य वर्ष 2017 में इकोग्रीन एनर्जी को सौंपा गया था। कंपनी को कचरे से बिजली बनाने का संयंत्र भी बंधवाड़ी में स्थापित करना था। इसके अलावा, सडक़ों व गलियों की सफाई का कार्य नगर निगम गुरूग्राम की सफाई शाखा के कर्मचारियों तथा 8 एजेंसियों के माध्यम से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में 24 सैंकेंडरी कलैक्शन प्वाईंट बनाए हुए हैं, जहां पर कचरा एकत्रित करके बंधवाड़ी पहुंचाया जाता है। नगर निगम क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 1200 टन कचरा निकलता है। इकोग्रीन एनर्जी द्वारा बेरीवाला बाग, सेक्टर-17 तथा पारस अस्पताल के सामने ट्रांसफर स्टेशन भी बनाए हुए हैं।
लीगेसी वेस्ट निष्पादन के बारे में बताया गया कि बंधवाड़ी में 6 एजेंसियों को यह कार्य सौंपा हुआ है, जिनकी क्षमता 13000 टन प्रतिदिन की है। कचरा निष्पादन से बनने वाले आरडीएफ को सीमेंट कंपनियों में भिजवाया जाता है, जबकि खाद किसान ले जाते हैं। इसके अलावा, इनर्ट का डिस्पोजल भी एजेंसियों द्वारा ही किया जाता है।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंधवाड़ी में लीगेसी वेस्ट निष्पादन कार्य की प्रभावी निगरानी की जाए तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट उन्हें भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कचरा अलगाव के प्रति प्रभावी रूप से कार्य करने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए। बैठक के बाद अतिरिक्त निगमायुक्त ने टीम के साथ पारस अस्पताल के सामने बने कचरा स्थानांतरण केन्द्र का दौरा भी किया। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से इसकी विस्तृत जानकारी ली।