‘मुख्यमंत्री के निजी सचिव और सांसद के घर 16 घंटे तक बैठे रहे ED के अधिकारी, नहीं ली कोई तलाशी, आतिशी का दावा
नई दिल्ली 7 फ़रवरी 2024| दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आज बुधवार को आबकारी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता कर ईडी पर आरोप लगाया कि एजेंसी आम आदमी पार्टी (आप) पर दबाव बनाने और दिखावे के लिए हमारे नेताओं के घर पर 16-16 घंटे छापेमारी कर रही है। ईडी के पास मामले में कोई सबूत नहीं हैं।
विपक्ष को कुचलना चाहती है मोदी सरकार- AAP
आप नेता ने दावा किया कि ईडी ने कल 16 घंटे की रेड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद के घर पर कोई तलाशी नहीं ली। उन्होंने कहा कि आज ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।
ईडी के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। वह बेवजह छापेमारी कर माहौल बना रही है। केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष और आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है।
Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/A1PbLc4f1m
— Atishi (@AtishiAAP) February 7, 2024
आतिशी ने किए ये प्रमुख दावे-
कल मंगलवार को ईडी ने छापेमारी की है, छापा 16 घंटे पड़ा है।
सीएम के पीएस बिभव कुमार और राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता आदि के यहां छापेमारी की गई।
पूरे दिन वह उनके आवास में बैठे रहे और कोई छानबीन नही की।
ईडी ने ऐतिहासिक पंचनामा बनाया है।
पंचनामा में यह भी नहीं लिखा है कि किस मामले में छापा मारा गया है।
कल के छापेमारी में ईडी यह बताने को भी तैयार नही है कि किस मामले में छापे मारने आए हैं।
ईडी की टीम ने सीएम के पीएस के जी मेल के दो एकाउंट का डाउनलोड लिया।
सीएम के पीएस और उनके परिवार के सदस्यों के केवल फोन लिए हैं।
किस केस में छापेमारी हुई है यह भी पंचनामा में जानकारी नहीं है।
यह दर्शाता है कि केवल मुख्यमंत्री की छवि खराब करना था।
अंदर कोई छापेमारी नहीं हो रही थी, मगर 16 घंटे तक मीडिया पर चलता रहा कि सीएम के पीएस के यहां छापेमारी हो रही है।
ऐसा इसलिए किया गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि खराब की जाए।
मोदी की सरकार विपक्ष को कुचलना चाहती है, आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है।
ईडी सूत्रों से खबर चलवा रही है। एजेंसी का कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा है।
मैं यह दावे के साथ कह रही हूं कि आबकारी नीति मामले में आरोपित के बयान की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में आवाज को डिलीट किया गया है।
नहीं तो ईडी का कोई भी अधिकारी सामने आए और इस बारे में बयान दें।
AAP को कुचलने के लिए ईडी के छापे
आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि आबकारी नीति मामले में ईडी को पिछले दो साल की जांच में एक भी सुबूत नहीं मिला है, जो बयान आरोपितों ने कैमरे के सामने दिए हैं, उनकी रिकॉर्डिंग डिलीट की जा रही है।
आबकारी नीति मामले से जुड़े गवाहों और आरोपितों के बयान जांच एजेंसी ने बलपूर्वक और धमकी देकर दिलवाए हैं। आरोप लगाया है कि ईडी कथित आबकारी घोटाले की जो जांच कर रही है, इसमें नहीं बल्कि इसे लेकर ईडी की हो रही जांच में घोटाला है।