मुख्य सचिव ने दिए हिंसा की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश, बाहरी इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू
हल्द्वानी 10 फ़रवरी 2024| हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए गए हैं। कुमाऊं आयुक्त को 15 दिनों के भीतर घटना की निष्पक्ष जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हल्द्वानी मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी कर दिये हैं. शुक्रवार को डीजीपी अभिनव कुमार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ बनभूलपुरा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से थाना जलाया गया. गाड़ियाँ जला दी गईं. पुलिस पर पथराव किया गया, जिससे साफ पता चलता है कि इसके पीछे बड़ी साजिश रची गई है.
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी और निकटवर्ती इलाकों में हुई हिंसात्मक घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश पर मंडलायुक्त दीपक रावत मजिस्ट्रीयल जांच करेंगे। कुमाऊं आयुक्त को 15 दिनों के भीतर घटना की निष्पक्ष जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटाया
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू जारी है। हालांकि बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। बनभूलपुरा में ही धार्मिक स्थल तोड़ने पर भीड़ ने गुरुवार को आगजनी और तोड़फोड़ की थी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने एसओ मुखानी, सहायक नगर आयुक्त और एसओ बनभूलपुरा की तहरीर पर 18 नामजद समेत पांच हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल और आसपास के इलाके से पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग कब्जे में ले ली है।
Seeking a trusted CPA for financial assurance and precise reporting? Explore our top-notch services, including expert financial statement audits, streamlined reviews, and comprehensive tax solutions. Elevate your financial game with San Diego CPA – where expertise meets tailored excellence. For a free consultation today, contact me directly or visit my site below.
Best regards,
Michelle Encines, Manager
San Diego, CPA A Professional Tax and Accountancy Corporation
Professional Advice. Sharper Results.
5703 Oberlin Drive Suite 107
San Diego, CA 92121
(858)246-6519 Office
(866)272-8296 Toll free
(858)800-3888 fax
http://www.sandiegocpas.com