नोएडा के सुहेल की थी मेरठ में मिली सिर कटी लाश, दो शादी कर चुकी प्रेमिका ने किया था कॉल; जांच में जुटी पुलिस
मेरठ 13 फ़रवरी 2024। लिसाड़ीगेट के आमिर गार्डन में 9 फरवरी को सड़क पर पड़े बोरे में दो टुकड़ों में मिले शव की पहचान गौतमबुद्धनगर के धनकौर थाने के मंडला गांव निवासी सुहेल के रूप में हुई। पुलिस को शक है कि प्रेमिका के स्वजन ने ही सुहेल की गर्दन काटकर हत्या की है।
सुहेल के पिता फैजुल हसन निवासी मंडला ने बताया कि उनकी घर पर दूध की डेयरी है। बेटा सुहेल नोएडा स्थित प्लास्टिक कंपनी में कार्यरत था। सुहेल के पड़ोसी महिला से प्रेम संबंध थे। तीन माह पहले दोनों घर से भागे तब स्वजन ने उन्हें पकड़कर धनकौर थाने में दिया और महिला के परिवार से माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। इसके बाद महिला अपनी ससुराल मेरठ में आ गई थी, लेकिन सुहेल और महिला की बात होती रही।
प्रेमिका ने कॉल कर मेरठ बुलाया
गुरुवार को सुहेल को महिला ने मेरठ बुलाया। वह घर से चार बजे कहकर निकला था कि एक घंटे में लौट आएगा। सुहेल ने बहन के जेठ सिराजुद्दीन के बेटे नाजिम को बताया था कि वह मेरठ जा रहा है। रात दस बजे सुहेल का मोबाइल बंद हुआ तब स्वजन ने धनकौर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। धनकौर पुलिस सुहेल को ढूंढ रही थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर सुहेल की फोटो प्रसारित हुई, जिसे देखकर स्वजन मेरठ पहुंचे थे।
पुलिस मान रही है कि साजिश के तहत स्वजन ने सुहेल को युवती से कॉल करवाकर मेरठ बुलाया। उसके बाद महिला के पति, भाईयों और चाचा ने सुहेल की हत्या की। इसके बाद से ही युवती का परिवार किराए के घर पर ताला डालकर फरार हो गया। सीओ सौरभ का कहना है कि फिलहाल टीम लगाकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
महिला की हो चुकी दूसरी शादी, तीसरा प्रेमी था सुहेल
बुलंदशहर की रहने वाली महिला की पहली शादी हर्रा में हुई थी। पति को तलाक देने के बाद दोनों अलग हो गए। उसके बाद स्वजन ने महिला की शादी परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में कर दी। उसका पति फिलहाल आमिर गार्डन में किराए पर रहता था। इसी बीच महिला के प्रेम संबंध सुहेल से हो गए थे। तीन महीने पहले महिला पति को छोड़कर सुहेल के साथ चली गई थी। तब भी थाने में समझौता होने के बाद ही महिला को उसका पति आमिर गार्डन लेकर आ गया था। तब भी सुहेल की लगातार बातचीत हो रही थी। पुलिस की टीमें हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए बुलंदशहर और हापुड़ में दबिश डाल रही है।