दिल्ली, 17 फरवरी 2024। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कमलनाथ और नकुलनाथ आज ही दिल्ली जाने वाले हैं। इतना ही नहीं सांसद नकुलनाथ ने X हैंडल से कांग्रेस का नाम भी हटा दिया है।
दरअसल कल ही मध्यप्रदेश बीजेपी केअध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों का खुले दिल से बीजेपी में स्वागत करने की बात कही थी और तो और, बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता दोनों के खिलाफ कोई बयानबाजी भी नहीं कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक कमलनाथ छिंदवाड़ा का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली आ रहे हैं। वह करीब 3.15 पर दिल्ली पहुंचेंगे। उधर नकुलनाथ के एक्स हैंडल से कांग्रेस का नाम हटाए जाने से आग में घी डालने का काम किया गया है।
बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में ही कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए मध्य प्रदेश में कई नेताओं ने पाला बदल लिया था। पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार और विदिशा से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे 12 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो गए थे।