हरियाणा में राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए मुखर हुआ राजपूत समाज, लोकसभा की एक और विधानसभा की 8 सीटों का किया दावा : राव नरेश चौहान अध्यक्ष हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा
फरीदाबाद , 19 फरवरी 2024| : आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत राजपूत समाज पूरी तरह से मुखर हो गया है। हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने मांग करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा क्षेत्र की एक टिकट और विधानसभा चुनाव की आठ टिकट राजपूत समाज के लोगों को दी जाएं । प्रमुख राजनीतिक दलों से मांग करते हुए समाज ने ऐसा नहीं करने पर समाज इन चुनाव में बड़ा फैसला लेने को बाध्य होगा । उन्होंने कहा की एससी सीट रिजर्वेशन का फैसला स्थानीय निकाय और पंचायत की तरह रोटेशन के आधार पर होना चाहिए। जिसके लिए भारत के संविधान में आर्टिकल 243 डी व 243 टी की तरह आर्टिकल 330 व 332 में संशोधन की आवश्यकता है। राव नरेश चौहान रविवार को सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में राजकुल संस्कृतिक संस्था सदस्यों व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान राजकुल संस्था अध्यक्ष नारायण सिंह शेखावत ने अपने पदाधिकारियों के साथ उनका स्वागत किया।
अध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा की हरियाणा में राजपूत समाज आठ प्रतिशत की संख्या में है, लेकिन संख्या के आधार पर राजनितिक दलों ने समाज को न्याय नहीं दिया। राजपूत समाज से कम संख्या वाले समाज का भी मुख्यमंत्री हरियाणा में बन चुका है, लेकिन राजपूत को अभी तक मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिला यहां तक किसी दल ने राजपूत समाज के व्यक्ति को राज्यसभा व लोक सभा में भी नहीं भेजा।1930 से लेकर अब तक प्रदेश के 18 हल्कों में राजपूत समाज के लोग विधायक बन चुके हैं, लेकिन समाज तो सिर्फ आठ टिकटों की मांग कर रहा है। राजशाही से लेकर लोकशाही तक राजपूत समाज ने वंचित और पिछड़े समाज का साथ दिया, वहीं दुर्भावना के चलते राजपूत जाति बहुल विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र को रिजर्व कर दिया गया यदि रोटेशन के आधार पर रिजर्वेशन हो तो दूसरे हल्के के एससी समाज के लोग भी विधायक और सांसद बन सकते हैं। इस व्यवस्था को आगामी परिसीमन में बदला जाए।
आज राजपूत समाज पूरी तरह से संगठित और जागरूक हो चुका है और सरकार तक आवाज पहुंचाई जाएगी यदि सरकार ने समाज की आवाज पर गौर नहीं किया तो किसी भी फैसले के लिए समाज स्वतंत्र रहेगा।इस अवसर पर सभा के महासचिव तिलक राज चौहान, मिशन परिसीमन 2026 के संयोजक रिटायर्ड एसीपी मित्रपाल सिंह, एम एस चौहान, औ पी परमार, एस पी सिंह, बहादुर सिंह शेखावत, सिद्धार्थ सिंह, दिव्याश सिंह,प्रदीप चौहान, संजीव चौहान , प्रमोद तोमर, अनिल गौर, गौरव भाटी , रमेश तंवर,राम अवतार राणा, कल्याण सिंह भाटी एडवोकेट, संजय सोलंकी, करण सिंह, हरि सिंह सहित काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।