छावनी में बदलीं सीमाएं, किलेबंदी ऐसी कि परिंदा भी न मार सके पर, बॉर्डर पर पुलिस की तैयारी चाक-चौबंद
पानीपत 21 फ़रवरी 2024। पंजाब के किसानों की दिल्ली कूच की घोषणा को देखते हुए हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत व सिंघु बार्डर तक 40 लेयर बैरिकेडिंग की गई है। सड़कों को गहरा खोद दिया गया है। सिंघु बार्डर पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य सभी जिलों की सीमाओं में करीब पांच हजार पुलिस कर्मी और दो हजार अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
बॉर्डरों पर 30 से ज्यादा सुरक्षा कंपनियां तैनात हैं
पुलिस किसान संगठनों पर भी कड़ी नजर रख रही है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। शंभू बार्डर पर पुलिस व किसान आमने-सामने हैं। यहां 30 से ज्यादा सुरक्षा कंपनियां तैनात की गई हैं। आंसू गैस के गोलों, वाटर कैनन व रबड़ की गोलियों की पर्याप्त व्यवस्था की है। दो विशेष ड्रोन से किसानों पर नजर रखी जा रही है। करनाल में लोहे, सीमेंट और कंटेनरों की कुल 13 लेयर बैरिकेडिंग की गई है
नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों से रख रहे निगरानी
चंडीगढ़ से दिल्ली लेन पर अधिक इंतजाम हैं। पुलिस की चार और अर्द्धसैनिक बलों की तीन टुकड़ी तैनात की गई हैं। पुलिस की चार टुकड़ियां रिजर्व में रखी गई हैं. कुरुक्षेत्र में मारकंडा पुल के दोनों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. यहां दोनों लेन पर 16 लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है। सड़कों पर लोहे की कीलों की चादरें बिछा दी गई हैं. नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों से आसपास के इलाके की निगरानी की जा रही है.
बॉर्डरों पर सख्त हुई बैरिकेडिंग
ट्यूकर में पटियाला बार्डर पर भी बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। कैथल बार्डर पर मंगलवार को किसान नहीं पहुंचे, लेकिन जवान तैनात कर दिए गए हैं। जींद में किसान कम हैं। यहां 700 से अधिक पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। मंगलवार दोपहर शंभू बार्डर से दो किसान सिंघु बार्डर पहुंचे और पुलिस की तैयारियां देखीं। कुछ देर बाद दोनों लौट गए।
कंटीली बाड़ हटाना बड़ी बात नहीं: किसान
किसान गुरदास ने कहा कि वह शंभू बॉर्डर पर पुलिस की तैयारियों का फीडबैक भेजेंगे। कंटीली बाड़ और बैरिकेड हटाना कोई बड़ी बात नहीं है. चाहे आप कितनी भी कंक्रीट की दीवारें बना लें, वे सभी छोटी पड़ जाएंगी।वहीं इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद होने के कारण करीब तीन हजार कामन सर्विस सेंटर बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं।
सिरसा में हरियाणा पुलिस ने पंजाब की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर गहरे गड्ढे खोद दिए हैं। टीकरी, झाड़ौदा व बहादुरगढ़ में 15 कंपनियां तैनात हैं। रोहतक के आठ किमी में दो मोर्चे लगाए गए हैं। हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कुरूक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा-पंजाब सीमा पर बैठे लोग किसान नहीं हैं. कोई किसान वहां खड़ा नहीं है. कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है.
विज ने मनोहर को दी तैयारी की जानकारी
पंजाब के किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट है। विधानसभा सत्र के दौरान ही गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद से बैठक की। विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी। सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी भी स्थिति में हरियाणा की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।