बदायूं से टिकट मिलने के बाद शिवपाल यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, स्वामी प्रसाद मौर्य और राजा भैया पर भी दिया जवाब
इटावा 21 फ़रवरी 2024। देर रात मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव, चाचा शिवपाल के साथ इटावा सफारी के पास बन रहे केदारेश्वर मंदिर में पहुंची। जहां पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ने जो टिकट देने का निर्णय लिया है। उसका स्वागत करते हैं। हम लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। आजमगढ़ से जल्द ही प्रत्याशी घोषित हो जाएगा। राहुल गांधी के यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल उन्होंने कहा कि अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनके विवेक का मामला है, मुझे उनकी नाराजगी के बारे में पता ही नहीं था. उन्होंने कई बार ऐसे फैसले लिए हैं. उनका यह कोई नया निर्णय तो नहीं है। लोकदल से शुरुआत की थी सभी जगह घूम आये हैं। राजा भैया के सवाल पर कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है।बता दें सपा ने मंगलवार को जिन पांच टिकटों की घोषणा की उसमें अल्पसंख्यक, लोधी, मुस्लिम, यादव व वैश्य समाज के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं। इसके अलावा धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ व कन्नौज का प्रभारी बनाया गया है। इसमें किसी एक सीट पर अखिलेश यादव लड़ेंगे व दूसरी सीट पर धर्मेंद्र चुनाव लड़ सकते हैं।